रीठी: बिलहरी पुलिस ने जलासुर जंगल से जुआरियों को किया गिरफ्तार
Rithi, Katni | Dec 1, 2025 चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलासूर तालाब के पास में कुछ व्यक्ति रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे घेराबंदी कर 07 जुआरियों को जुआ खेलते पकडा जुआरियो के पास एवं फड /-7450 से रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते, वा तीन मोटरसाइकिल जप्त किया