जबलपुर: सेप्टिक टैंक में गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने सौंपी जांच रिपोर्ट, तीन दिन में मांगा जवाब
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है।बता दें कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अंशुल शुक्ला को नोटिस जारी किया गया है। और तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है।