सपोटरा: नीमझाडी गाँव में जंगल में मवेशी चरा रही महिला की मिट्टी की चाह ढहने से हुई मौत, शव उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया
सपोटरा खंड की ग्राम पंचायत बगीदा के नीमझाडी गाँव में जंगल में मवेशीया चराने गई महिला गीता मीणा पति सांवलिया पर मिट्टी की ढाह के अचानक ढहकर गिरने से एक महिला की मिट्टी में दबने से मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को जंगल में मूवी से चला रही महिला की मिट्टी की ढाह ढहने से अचानक दबने से मौत के मामले में शव को सपोटरा अस्पताल पंहुचाया।