नांगलशेपुर की इंदिरा रसोई पर लगा ताला, मालिक को नहीं मिला 26 माह का किराया, अधिकारी बोले- समस्या का करेंगे निस्तारण
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 22, 2025
ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में संचालित इंदिरा रसोई पर शनिवार दूसरे दिन भी ताला लटका रहा,26 माह से मालिक को भवन का किराया नहीं मिलने के कारण ताला लगाया दिया जिससे रियायती भोजन करने वाले लोग परेशान हैं BDO टोडाभीम ने बताया कि PWD विभाग इसका किराया तय करेगा वही PWD विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को रेंट एग्रीमेंट की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी