शाहजहांपुर: दीपावली के शुभ अवसर पर पार्षद और उनके पति ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
दीपावली के शुभ अवसर पर, वार्ड नंबर 30 जलालनगर बाहर चुंगी के सफाई योद्धाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला वार्ड नंबर 30 जलालनगर बाहर चुंगी की पार्षद रीता राठौर व उनके पति छंगेलाल राठौर ने कहा कि "सफाई कर्मचारी हमारे समाज के रीढ़ हैं, जिनका योगदान अतुलनीय है।