मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत धान खरीदी की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में किसानों की निरंतर आवक बनी हुई है, जहां शासन की किसान हितैषी नीतियों और प्रभावी प्रबंधन का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।