सांगानेर: हेरिटेज निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने बेसहारा गौ वंश को भेजा हिंगोनिया गौशाला
हेरिटेज निगम पशु प्रबंधन शाखा ने बेसहारा गौ वंश को हिंगोनिया गौशाला भेजा.गौ माफिया के लिए पुलिस आयुक्तालय को निगम पत्र लिखेगा.कार्रवाई में बाधा डालने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने रविवार को सड़क पर विचरण कर रही बेसहारा 10 गौ वंश को पकड़ हिंगोनिया गोशाला में पहुंचा दिया।