आरोन: देवमणि खामखेड़ा गांव में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मामला दर्ज
Aron, Guna | Sep 14, 2025 आरोन थाना क्षेत्र के देवमणि खामखेड़ा गांव में एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। 14 सितंबर को सामने आई जानकारी में मृतक गुलफाम खान निवासी देवमणि खामखेड़ा का 26 जुलाई 2025 को खेत पर जाने ऑटो से उतरते समय एक कार से टक्कर हो गई थी। गंभीर घायल का लंबे समय से उपचार के दौरान अब मौत हो गई। पुलिस ने अब वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।