खमनोर: राजसमंद के हल्दीघाटी के पास बलीचा गाँव में दहशत: ग्रामीण के घर से रसल वाइपर का सफल रेस्क्यू
राजसमंद के हल्दीघाटी के पास बलीचा गाँव में दहशत: ग्रामीण के घर से रसल वाइपर का सफल रेस्क्यू। राजसमंद के हल्दीघाटी के पास स्थित बलीचा गाँव की 'रेबारियों की ढाणी' में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक ग्रामीण के घर के पास ज़हरीला रसल वाइपर दिखाई दिया। सांप को देखकर घर में भय और अफरा-तफरी मच गई। ख़बर मिलते ही वन्य जीव प्रेमी प्रेमचंद तुरंत मौके पर पहुँचे।