एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी व बेचान पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संचालित अभियान के दौरान सपोटरा थानाधिकारी अबीजीत कुमार के द्वारा गठित पुलिस टीम ने अडूदा गेट से अवैध देशी शराब हीर रांझा के 49 पव्वों के साथ आरोपी 25 बर्षीय दिलखुश बैरवा पुत्र हजारीलाल बैरवा निवासी भागीरथपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।