बरौली: सलेमपुर गांव में महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन, लोगों ने लाठी से दिखाए करतब
बरौली प्रखंड के सलेमपुर में गुरुवार को महावीरी अखाड़ा मेला का आयोजन गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस मेले में सलेमपुर खास, पछमी सलेमपुर, डेरवा और रामपुर सिकटिया गांवों के अखाड़ों ने हिस्सा लिया। सभी अखाड़ों का मिलन क्षेत्र के ऐतिहासिक पोखरा पर हुआ।