कटिहार: समेली में नाबालिग को जहरीले साँप ने डंसा, अस्पताल पहुँचते ही मौत, परिजनों में कोहराम
समेली में नाबालिग को जहरीले साँप ने डंस लिया। यह मामला शाम साढ़े सात बजे का है। पीड़ित को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित की सदर अस्पताल पहुँचते ही मौत हो गयी । इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।