बैतूल नगर: बासपानी गांव: घर में खाना खा रहे दंपति पर रिश्तेदार का हमला, डायल 112 से ज़िला अस्पताल में भर्ती
बैतूल जिले के बासपानी गांव में सोमवार शाम 7:00 बजे दंपति घर में बैठकर खाना खा रहे थे वह इस समय किसी बात को लेकर रिश्तेदार घर में घुसा और दंपति के साथ मारपीट कर ली इसके बाद घायल दंपत्ति को डायल 112 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।