खगड़िया: सड़कपुर पुला के पास मवेशी को बचाने में बाइक सवार अधेड़ घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
जिले के सड़कपुर पुला के समीप गुरुवार को दो बजे मवेसी को बचाने में बाईक सवार अधेड़ घायल हो गया। जिसकी पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव निवासी मुसहरु सिंह के रुप में किया गया। घायल ने बताया कि बाईक से बेलदौर जा रहे थे। वहीं सड़कपुर पुला के समीप बाईक के आगे अचानक एक मवेसी आ गया जिसको बचाने में बाईक अनियंत्रीत हो गया। जिससे में बाईक से सड़क पर गिर जाने से