परसिया: परासिया: तालपिपरिया और खुलसान में नेत्र जांच शिविर, ग्रामीणों की आंखों की जांच कर ऑपरेशन के लिए भेजा
तालपिपरिया और खुलसान में रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंखों की जांच की गई। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए मरीजों को 5 बजे जबलपुर भेजा गया है। आज एक साथ दो शिविर लगे। इससे पहले तीन शिविर लगाए जा चुके है। अखिलेश कोटार्य द्वारा पितृपक्ष में एकल विद्यालय के साथ मिलकर नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे है।