मैहर: मैहर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
रास्ता रोक शराब पीने वास्ते पैसो की मांग की थी,मना करने पर मारपीट जैसी वारदात को हिस्ट्रीशीटर आरोपी ने अंजाम दिया था।जिस वजह से धर्मेन्द्र कपाड़िया पिता मुन्ना कपाड़िया निवासी वार्ड 14 सराय मोहल्ला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296 की धारा 119(1),351(3),118(1),115(2) के तहत मामला दर्ज हुआ था।जिस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यालय में किया पेश।