कुशलगढ़: कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में मां के नाम पर एक पेड़ का पौधारोपण किया गया
कुशलगढ़ में आज गुरुवार को दोपहर 1:00 के लगभग एन एस एस दिवस कार्यक्रम की शुरुआत एन.एस.एस. उद्यान में आम का पौधा लगाकर हुई। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने युवाओं को नशे के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाने और "मैं नहीं, आप" के आदर्श को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्रतियोगिताओं, पुरस्कार वितरण और नशामुक्ति रैली के माध्यम से छात्रों ने नगरवासियों को सकारात्म