फर्रुखाबाद: हुल्लापुर के पास बहन के घर जा रहे युवक का हुआ एक्सीडेंट, जिला अस्पताल में हुई मौत, हेलमेट लगाए होता तो बच जाती जान
जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के प्रतिपालपुर निवासी अमन पुत्र कमलेश अगिनहोत्री शाहजहांपुर के बैजूपुर में अपनी बहन के घर गया था। वहां से वह घर जा रहा था।हुल्लापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिला अस्पताल लोहिया में उसकी मौत हो गई। EMO डॉ ने शनिवार शाम 7 बजे बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस सूचना भेज दी गई