कटिहार: शहर में उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन मंगलवार की सुबह 6 बजे उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु और छठव्रतियां पहुंचने लगे थे। घाटों पर सूरज की पहली किरण के साथ व्रतियों ने जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।