बालाघाट: कालीपुतली चौक पर प्रतिष्ठित परिवार की महिला को लगी गोली, गोंदिया के अस्पताल में इलाज जारी
नगर के व्यस्ततम कालीपुतली चौक स्थित एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला सदस्य चांदनी त्रिवेदी के सोल्डर में गोली लगी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि गोली मारी गई है या लापरवाही से गोली गन से निकलकर लगी है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि गन दिखाते समय, एकाएक ट्रिगर दबने से गन से फायर निकला और तकरीबन 5 फिट दूर बैठी महिला चांदनी त्रिवेदी के सोल्डर में जा लगा।