बक्स्वाहा: बाजना में खाद की कालाबाजारी उजागर, तहसीलदार ने दो निजी वितरण केंद्रों को किया सील
बाजना में खाद की कालाबाजारी उजागर, तहसीलदार ने दो निजी वितरण केंद्रों को किया सील बकस्वाहा। किसानों से मनमानी वसूली और खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार केवट और कृषि विभाग की टीम ने बाजना स्थित मधुवन खाद एजेंसी और जनता कृषि निजी वितरण केंद्र की जांच की।