सूरतगढ़: इंदिरा गांधी नहर में कानोर हैड पर राजियासर पुलिस ने किया शव बरामद, युवक पोहड़का गांव का 8 दिन से था लापता
सूरतगढ़ के क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर मे रविवार को पुलिस ने कानोर हैड पर एक युवक का शव बरामद किया है। मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दोपहर के समय पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। इस संबंध में मृतक के भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मृतक रणवीर सिह 21 दिसंबर को खेत मे काम करने के दौरान लापता हो गया था।