सांगानेर: हाथोज बस स्टैड पर बीती रात परचूनी दुकान में चोरी, व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर किया प्रदर्शन
कालवाड़ थाना इलाके के हाथोज बस स्टैंड पर एक परचूनी दुकान में चोरी का मामल सामने आया है। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी नगदी और अन्य सामान चुराया। वही चोरी की सूचना के बाद कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वही लगातार थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया।