मदनपुर: मदनपुर में शोक की लहर: सड़क हादसे में माता का निधन, कई परिवारों के श्राद्धकर्म में शामिल हुए जदयू विधायक प्रमोद कु सिंह
मदनपुर प्रखंड के दधपी पंचायत अंतर्गत ग्राम दरभंगा में शोक की छाया उस समय गहरा गई जब रविंद्र पासवान व राजमोहन पासवान की माता का कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। परिवार जनों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी और गांव में मातम छा गया ।इसी गाँव के निवासी धनश्याम ठाकुर व भूषण ठाकुर के पिता के श्राद्धकर्म का आयोजन भी संपन्न हुआ।वहीं मदनपुर