धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा 16 व 17 दिसंबर को दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 शिक्षित बेरोजगार युवकों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 15 युवकों का चयन किया गया और उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जमशेदपुर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।