बबराला थाना क्षेत्र के गांव कैल निवासी एक पक्ष की सुनीता ने शनिवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही वर्तमान प्रधान व उसके परिजन मेरे घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट की। इतना ही नहीं उक्त आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।