प्रयागवाल सभा के तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार तीसरे दिन समाप्त, 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया
Sadar, Allahabad | Dec 12, 2025
प्रयागवाल सभा द्वारा लगातार तीसरे दिन तीर्थ पुरोहित धरने पर बैठे रहे। मां गंगा की संतुति कर भगवान वेणी माधव जी की वंदना कर तीर्थं पुरोहितों ने अनशन की शुरूआत की। लेकिन दोपहर करीब 12 बजे मेला प्राधिकरण से अपर मेलाधिकार दयानंद,उप मेलाधिकार विवेक शुक्ला व एसडीएम अभिनव पाठक तीर्थ पुरोहितों के बीच पहुंच गए। उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन लिए।तीर्थ पुरोहितों ने दी