टुंडी: लोधारिया कटिंग के पास मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
Tundi, Dhanbad | Nov 1, 2025 गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के लोधारिया कटिंग के समीप शनिवार शाम करीब 7:00 मालवाहक ट्रक संख्या- JH10Q - 6931 अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे उतरकर जंगल में पेड़ से टकरा गई जिसमे ट्रक के चालक बाल बाल बच गए घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।...