पाकुड़: पाकुड़ में चौकीदारों की नियुक्ति के बाद 28 सितंबर 2025 से लगी दुर्गा पूजा पंडालों में ड्यूटी #pakur #jharkhand #police
Pakaur, Pakur | Sep 28, 2025 पाकुड़ जिले में नवनियुक्त चौकीदारों की पहली ड्यूटी दुर्गा पूजा पंडालों में 28 सितंबर 2025 को सुबह 10 बज्र से लगाई गई है। आज, चौकीदारों ने पहली बार अपनी वर्दी पहनी और अपनी ड्यूटी निभाने के लिए पंडालों में तैनात हुए।