श्योपुर। भारत में जन्म लेना ही हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है, यहां जाती-पाती नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की विचारधारा के हम सभी अनुयायी है। उक्त विचार शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कराहल के श्रीबांकेबिहारी मैरिज गार्डन में आयोजन के मुख्य वक्ता आरएसएस मध्य भारत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता ने व्यक्त किये।