पूर्णिया के GMCH में अररिया में नवरात्र की नवमी की रात दरिंदों के हवस का शिकार हुई चौकीदार की मासूम नाबालिग बेटी ने 96 दिन बाद बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना 2 अक्टूबर की है।उसके आखिरी लफ्ज थे- मां उन दरिंदों को मत छोड़ना,डॉक्टर मुझे बचा पाएंगे न। बाबा-आपकी पुलिस इंसाफ दिला पाएगी न? GMCH के सुप्रिटेंडेंट ने बुधवार को दोपहर के लगभग 2 बजे पुष्टि की