फतेहाबाद: वाजिदपुर पुल से युवक ने यमुना में लगाई छलांग, पुलिस और गोताखोर कर रहे हैं तलाश, नायब तहसीलदार मौके पर
थाना डौकी क्षेत्र के वाजिदपुर पुल पर मंगलवार शाम 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब आकाश पुत्र देशराज (उम्र 20 वर्ष), निवासी पारौली सिकरवार, ने अचानक यमुना नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान डोकी पुलिस मौके पर पहुंची । युवक को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया। वही पारोली सिकरवार से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, परंतु देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।