बनखेड़ी: बनखेड़ी थाने में दशहरा पर शस्त्र पूजन, टीआई ने विजयदशमी पर शांति व जनकल्याण की कामना की
विजयादशमी के पावन अवसर पर पुलिस थाना बनखेड़ी में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने विधिवत पूजन अर्चन कर शस्त्रों की आराधना की। कार्यक्रम में थाना स्टाफ ने भी श्रद्धा भाव से सहभागिता की। इस दौरान निरीक्षक सनस ने कहा कि शस्त्र केवल सुरक्षा व धर्म की रक्षा हेतु प्रयोग किए जाते हैं...