पाकुड़: वॉर्ड नंबर 3 चर्च रोड के मोहल्ला वासियों ने निकासी की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासक से की मुलाकात #jansamasya
Pakaur, Pakur | May 22, 2025 गुरुवार को करीब 4:00 बजे नगर परिषद के कार्यालय में मोहल्ला वीडियो के साथ नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने नाला निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर एक बैठक की।मोहल्ला वासियों की यह मांग थी कि नाला निर्माण तभी होगा जब तक इसकी निकासी की व्यवस्था नहीं हो जाती। वही प्रशासक ने यह बताया कि नल का निकासी पंचायत क्षेत्र में संभव है जो कि उनके कार्य क्षेत्र के भीतर नही।