शाहजहांपुर: 19 सितम्बर से ओसीएफ इस्टेट में श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ, जानकारी दी मुख्य महाप्रबन्धक राजेश कुमार वर्मा ने
शाहजहांपुर। ओसीएफ इस्टेट श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ19 सितम्बर 2025 से किया जा रहा है। वरिष्ठ महाप्रबन्धक व मुख्य संरक्षक राजेश कुमार वर्मा ने ऑर्डनेंस क्लब हाल में आज अपरान्ह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ओसीएफ शाहजहांपुर के इस 58 वें पारम्परिक उत्सव का विधिवत् उद्घाटन 19 सितम्बर 2025 को सायं 07:00 बजे किया जाएगा।