प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। लापता महिला का नाम सिंधौरा देवी है, जो पति से विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी।बरौत निवासी शिवचंद मजदूरी का काम करते हैं। शिवचंद्र का पत्नी सिंधौरा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि कहासुनी मारपीट में बदल गई।