किशनगढ़: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे पर भव्य समारोह का आयोजन, नवाचार और उद्यमिता पर दिया गया जोर
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'इंजीनियर्स डे' पर भव्य समारोह का आयोजन सोमवार शाम 7:00 बजे PRO अनुराधा मित्तल ने दी जानकारी मिज़ोरम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिबाकर चंद्र डेका मुख्य आथित्य में हुआ कार्यक्रम।प्रो डेका ने कहा नए भारत के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान है अद्वितीय।भगवान विश्वकर्मा और एम. विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेने का किया Pआह्वान