दाउदनगर: ब्लॉक कार्यालय मैदान में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन, 76 युवाओं का हुआ चयन, भीड़ रही मौजूद
ब्लॉक कार्यालय मैदान में सोमवार को 11:00 बजे से जीविका दाउदनगर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस मेले में 676 युवाओं ने आवेदन दिया। काउंसलिंग के बाद 76 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया।शेष युवाओं का साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम से होगा। इसमें युवाओं की भीड़ देखी गई।