शामगढ़: शामगढ़ में आंवला नवमी पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा की, विशेषता बताई
शामगढ़ आंवला नवमी के अवसर पर महिलाओं द्वारा पुलिस थाना परिसर में पहुंचकर आवलि के पेड़ की पूजा अर्चना की, आज के दिन आंवला के पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है। और इसको लेकर कई मान्यताएं भी है।इन्हीं मान्यताओं को लेकर पुजारी दीपक पुरोहित द्वारा आज के विशेष दिन को लेकर आंवला नवमी को लेकर जानकारी देते हुए बताया।वही आज काफी संख्या में महिला पहुंची और की पूजा अर्चना।