बुढ़ाना: बुढाना तहसील क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग पर गांव करौदा के पास दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
बुढाना तहसील क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग पर गांव क्रोधक के पास एक बाइक पर सुधीर पुत्र ओंकार वह रोहित उर्फ छोटू पुत्र यशवीर निवासी ईदगाह कॉलोनी सहसपुर विकास नगर उत्तराखंड दूसरी बाइक पर नरेंद्र पुत्र कलीराम निवासी ग्राम फुगाना की भीड़ित हो जाने पर तीनों घायल हो गए जिनको 102 पुलिस की सहायता से बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया दो को डाक्टर ने मु०नगर किया रेफर