बागली: ऑपरेशन मुस्कान के तहत काटाफोड पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
Bagli, Dewas | Sep 21, 2025 थाना कांटाफोड़ के द्वारा 02 माह मे अपहरण नाबालिग बालिका को प्रेमगढ़ जिला राजकोट गुजरात से रविवार शाम 5 बजे सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है