शिकारीपाड़ा: ई-रिक्शा चालक की हत्या के बाद NH-114A शिकारीपाड़ा जाम, आश्वासन के बाद खुला जाम, पुलिस ने दो को भेजा जेल
जमीन विवाद की रंजिश में एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार सुहब 6 शिकारीपाड़ा मुख्य चौक पर भारी बवाल हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर दुमका-रामपुरहाट मार्ग (NH-114A) जाम कर दिया। शिमला ढाका गांव के एक पक्ष को ई-रिक्शा से थाना ले जाने पर दूसरे पक्ष ने चालक सफारुद्दीन मियां की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।