रामगढ़ चौक: तेतरहट पंचायत भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, नदी में निर्माण और पहुंच पथ में समस्या बताई
तेतरहट स्थित किउल नदी किनारे नव निर्माण हो रहा पंचायत सरकार भवन को लेकर ग्रामीणों में बिभिन्न चर्चा है।कुछेक ग्रामीण भवन निर्माण नदी में होने की बात कहते हुए पैसे की बर्बादी किये जाने का आरोप लगाया।तो कुछेक ने पहुंच पथ नहीं होने की जानकारी दी।पूर्व मुखिया ने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने स्थल की अनदेखी कर पंचायत सरकार भवन निर्माण करा रहे हैं।@जनसमस्या