दुलमी: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में माथागोडा ने दुलमी को हराकर शील्ड पर कब्ज़ा किया
Dulmi, Ramgarh | Sep 24, 2025 दुलमी में बुधवार को नमा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इसका प्रारंभ मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा किया गया। उन्होंने खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को हर संभव सहयोग करने की बात कही। मैच में माथागोडा ने दुलमी को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।