मनगवां: गुढ़: मनगवां सहित जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, किसानों की धान की फसल बर्बाद
Mangawan, Rewa | Nov 4, 2025 मनगवॉ सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बेमौसम हुई बारिश किसानों के धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है । लगातार चार दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश से खेतों मेें खड़ी सैकड़ों एकड़ पकी धान की फसल गिर गई है। इससे 20 फीसदी तक धान की फसल बर्बाद हो चुकी है । मनगवॉ क्षेत्र के खेतों में धान की फसल सड़ रही है। आंख के सामने मेहनत की कमाई नष्ट होता देख किसान दुखी हैं।