गोहरगंज: औबेदुल्लागंज में दीपावली पर पटवारी ने मानवता दिखाई, दो घायलों की जान बचाई
दीपावली पर मंडीदीप ड्यूटी के लिए जा रहे पटवारी विनीत शर्मा ने नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े एक महिला और पुरुष को देखा। राहगीरों की भीड़ होने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की। ऐसे में विनीत शर्मा ने अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को ओबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया।