फर्रुखाबाद: 3 जनवरी से पांचाल घाट पर लगने वाले मेले श्रीराम नगरिया की तैयारियों शुरू, बनने लगी सड़क
फर्रुखाबाद में पांचाल घाट गंगा तट पर मेला श्री रामनगरिया का आयोजन प्रति वर्ष माघ माह में होता है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास करते हैं। इसी को लेकर घाट पर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। घाट पर जाने के लिए हाइवे से सड़क बनाई जा रही है ल। तीन जनवरी से कादरीगेट थेन क्षेत्र के पांचाल घाट पर माघ मेला श्री राम नगरिया लगेगा। यहां हजारों की संख्या