कंझावला: द्वारका: बीएचडी थाना पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को पकड़ा
द्वारका जिले की बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने "नो गन - नो गैंग" अभियान के तहत एक क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोहित डागर के रूप में हुई है। यह झड़ौदा कलां का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस टीम ने एक कंट्री में पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस को बरामद किया है।