दिघवारा: सिवान से पटना जा रहे भाजपा नेता का उन्हचक में पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में मौत
Dighwara, Saran | Oct 18, 2025 शनिवार को एक बजे एक हृदय बिदारक घटना सामने आई।पटना बोरिंग रोड के रंजीत कुमार सिंह सिवान से वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नामांकन कार्यक्रम से शुक्रवार को देर रात लौट रहे थे।इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हचक स्थित पेट्रोल पंप के समीप कुचलते हुए आगे की ओर बढ़ गया।112की टीम सूचना पर पहुंच घायल को दिघवारा अस्पताल पहुंचाया।जहा चिकित्सक मृत घोषित कर दिया।