जोधपुर: सरदारपुर स्थित गोल बिल्डिंग चौराहे पर GST की घटती दरों को लेकर व्यापारियों के साथ चर्चा की गई
जोधपुर के सरदारपुरा स्थित गोल बिल्डिंग चौराहे पर आज बुधवार दोपहर एक बजे भारतीय जनता पार्टी शहर विधायक अतुल भंसाली के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की GST की घटि दरो और हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान को लेकर दुकानदारों से चर्चा की गई।